OPPO E-Store – इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि OPPO वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी गैजेट कंपनियों में से एक है जो ना केवल स्मार्टफोन बल्कि अन्य कई प्रकार की एसेसरीज बनाती है। भारत मे पिछले कुछ सालों में OPPO ने काफी ज्यादा विस्तार किया है और न केवल अपने स्मार्टफोंस बल्कि अपनी एसेसिरिज भारतीय बाजार में काफी बेची हैं।
बजट से लेकर फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स तक, हर केटेगिरी के प्रोडक्ट्स से OPPO ने Customers को सैटिस्फैक्शन दी है। OPPO ने हाल ही में भारत मे अपना E-Store ओपन किया हैं, जो वाकई में OPPO Customers और उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जो OPPO के प्रोडक्ट्स और सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं।
क्योंकी OPPO E-Store हाल ही में लॉन्च हुआ हैं तो इससे जुड़े हुए कुछ सवाल लोगों के दिमाग मे चल रहे हैं। इस लेख में हम उन्ही सवालो का जवाब देने वाले हैं। अर्थात इस लेख में आपको ‘OPPO E-Store क्या हैं, OPPO E-Store कैसे काम करता हैं, OPPO E-Store का लाभ कैसे उठाये’ जैसे सभी सवालों का जवाब देंगे। तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते हैं।

OPPO E-Store क्या हैं ? What is OPPO E-Store in Hindi ?
OPPO E-Store को OPPO ने हाल ही में भारत मे लॉन्च किया हैं। OPPO E-Store एक ऑनलाइन प्लेटफार्म होगा जहा OPPO के सभी Product और Serviced ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। यह एक One-Stop-Shop होगा जहा OPPO के 80 से भी अधिक वेराइटीज के प्रोडक्ट्स जैसे कि बजट स्मार्टफोन्स, प्रीमियम स्मार्टफोन्स, डिजिटल बैंड्स, स्मार्ट वॉचेस आदि उपलब्ध होंगे।
सरल भाषा में अगर OPPO के इस नए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म OPPO E-Store को समझा जाये तो यह एक ऐसा ईकॉमर्स पोर्टल होगा जहा पर OPPO के सभी प्रोडक्ट्स मौजूद होंगे और उन्हें यहीं से आर्डर किया जा सकेगा। यानी कि अगर आप OPPO का कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते हो तो उसके लिए आपको गूगल या फिर अन्य सर्च इंजंस पर जाने की जरूरत नहीं है और ना ही Flipkart, Amazon, PayTm और Snapdeal आदि वेबसाइट्स पर उस प्रोडक्ट को ढूंढने की जरूरत हैं।
बस आपको OPPO E-Store पर जाना होगा। OPPO की आधिकारिक वेबसाइट और एप्लीकेशन के माध्यम से OPPO E-Store को एक्सेस किया जा सकेगा। OPPO E-Store का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। बस आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा और अकाउंट बनाने के बाद आप अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट एप्लीकेशंस की तरह Products खरीदना शुरू कर सकोगे, खास बात यह हैं कि यहाँ Products केवल OPPO के होंगे ।
OPPO E-Store का उपयोग करने के क्या फायदे होंगे ? Benefits of Using OPPO E-Store in Hindi
OPPO eStore को लेकर OPPO काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इस प्लेटफार्म पर ग्राहकों को काफी ज्यादा सुविधाएं मिलेगी। OPPO के द्वारा दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार OPPO eStore पर OPPO के प्रोडक्ट खरीदने वाले ग्राहकों को काफी सारे Features या फिर कहा जाए तो Benefits देखने को मिलेंगे। तो चलिए बात करते हैं उन्ही Benefits के बारे में।
### No Cost EMI : OPPO eStore की जो सबसे बड़ी खासियत होगी वह यही होगी कि इस स्टोर पर आपको OPPO के अधिकतर प्रोडक्ट्स पर No Cost EMI का विकल्प मिलेगा यानी कि अगर आप OPPO का कोई प्रोडक्ट लिस्ट में भी खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कोई ब्याज दर नहीं चुकानी होगी।
OPPO HDFC, Standard Chartered, Kotak और Bajaj Finserve जैसी वित्तीय संस्थाओं के साथ कोलैबोरेट करके यह ऑफर या फिर कहा जाए तो Benefit लाया हैं। यानी कि अगर आपका इन बैंक में अकाउंट है तो आप बिना किसी ब्याज दर के EMI पर OPPO E-Store से OPPO Products प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
### 10% Discount : OPPO eStore का एक और जो बड़ा फायदा होगा वो यह होगा कि इससे OPPO के Products खरीदने पर 10% डिस्काउंट का फायदा भी उठाया जा सकेगा। दरअसल जब एचडीएफसी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, कोटक और बजाज फिनसर्व अधिक वित्तीय संस्थाओं के डेबिट/क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए प्रोडक्ट को खरीदा जाएगा तो उस पर ग्राहकों को 10% डिस्काउंट लाभ उठाने का मौका मिलेगा। यानी कि अगर आपका इन वित्तीय संस्थाओं में से किसी एक में भी अकाउंट है तो आप OPPO E-Store के माध्यम से 10% डिस्काउंट के साथ OPPO के प्रोडक्ट खरीद सकोगे।

OPPO 1 Rupee Flash Deal : OPPO eStore की जो सबसे खास बात होगी वह इसकी 1 Rupee Flash Deal होगी। OPPO पहले भी अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस प्रकार की शानदार डील लेकर आया है लेकिन अब OPPO के खुद के OPPO E-Store पर यह डील हमें देखने को मिलेगी।
यह एक ऐसी फ़्लैश डील होगी जिसमें वियरेबल आइटम्स जैसे कि IoT products,OPPO W31, OPPO W11 और OPPO Band Style आदि 80% डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ मे इस फ़्लैश डील में OPPO A5, OPPO A5s, OPPO F11, OPPO F15, OPPO Reno 10X Zoom जैसे स्मार्टफोन्स पर भी 80% डिस्काउंट देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस डील में ग्राहकों को 1 रुपया का मिस्ट्री बॉक्स ओपन करने का मौका मिलेगा जिसमें ग्राहक OPPO Band Style से लेकर OPPO F19 Pro+ तक कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं।
### Bundle Offers : OPPO के द्वारा हाल ही में लांच किए गए OPPO E-Store पर आपको काफी सारे बंडल ऑफर्स भी देखने को मिलेंगे। इन Bundle Offers में ग्राहकों को एक से अधिक प्रोडक्ट साथ में खरीदने पर हजार रुपये तक बचाने का मौका मिलेगा। इन Bundles Offer में आपको कुछ कॉम्बिनेशन जैसे की OPPO Reno 5 Pro + OPPO W31, OPPO F19 + OPPO W31, OPPO A15s + OPPO W11, OPPO F17 Pro + OPPO W11 खरीदने पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
### Spin to Win : इसमें कोई दो राय नहीं कि भारतीय कंज्यूमर्स को कॉन्टेस्ट में भाग लेना और गिफ्ट जीतना वाकई में काफी पसंद है और OPPO अपने नए OPPO E-Store पर यह शानदार फीचर लेकर आया हैं। OPPO E-Store पर आपको Spin and Win का विकल्प मिलेगा जिसमे ग्राहक OPPO Reno 5 Pro, OPPO A53, OPPO Enco X, OPPO Band Style या 50, 100 और 150 रुपये के OPPO Coupon जीत सकते हैं।
इसके अलावा भी OPPO E-Store पर आपको काफी सारे Benefits मिलेंगे। तो एक Smart Customer होने के नाते आपको OPPO E-Store एक बार जरूर चेकआउट करना चाहिए। और OPPO के एक से एक बढ़िया Product का इस्तेमाल करे क्यूँकि OPPO में जो बात है वो सिर्फ़ OPPO user ही जानते है ।
Disclaimer: This article is a sponsored post.






kya sach me oppo ka phone badhiya hota hai ?
yes any dought ।
Oppo ke mobile phone bahut jyada heat hote hai
pata nahi aapke sath aisa kyu ho raha hai mere sath kavi na hua । aap oppo ke service centre jaiye ।
Nice artical sir ji bahut hi achhi achhi jaankari dete hai aap Apne blog par
thank you and keep visit ।