Gandhi ji Ka Janm Kab Hua Tha ? Mahatma Gandhi Ke Rajnitik Guru Kaun The ? Mahatma Gandhi Date of Birth ।

Gandhi ji Ka Janm Kab Hua Tha ? सिर्फ इतना ही नहीं जानेंगे इसके अलावा हात्मा जी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?  महात्मा गांधी जी का मृत्यु कब हुआ ? और भी कई सवाल जो आपके मन में होगा महात्मा गांधी जी को लेकर उसकी जानकारी हम देंगे और जो सवाल छूट जाए हमसे आप हमें कमेंट में पूछ लीजिए हम वहां पर उसका जवाब दे देंगे । इससे पहले मैं  महात्मा गांधी जी के बारे में Quick Information दे दु ।

महात्मा गांधी के नाम से मशहूर मोहनदास करमचंद गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक नेता थे। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर उन्होंने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । इसी सिद्धांत के वजह से गांधी जी पर आज पूरा विश्व गर्व करता है । देश को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का सहयोग बहुत बड़ा सहयोग था । मानो ऐसा कि गांधी नहीं होते तो शायद देश आजाद नहीं होता । हम यह नहीं कह रहे हैं गांधी जी ने ही आजादी दिलाई उसमें सभी का सहयोग था । 

महात्मा गांधी जी को भारत का राष्ट्रपिता कहा जाता है और यह क्यों पड़ा वर्ष 1944 में रंगून रेडियो से गांधीजी के नाम जारी प्रसारण में सुभाष चंद्र बोस जी ने उन्हें  राष्ट्रपिता कह कर संबोधित किया था । उन्होंने अपना जीवन बहुत ही साधारण तरीके से गुजारा है और हर एक परिस्थिति में अहिंसा और सत्य का साथ कभी नहीं छोड़ा । चलिए इसी के साथ आगे हम और भी Question-Answer के फॉर्मेट में सवाल जवाब करेंगे । 

Gandhi ji Ka Janm Kab Hua Tha
Gandhi ji Sketch or Gandhiji Drawing

Gandhi ji Ka Janm Kab Hua Tha ? Mahatma Gandhi Ke Rajnitik Guru Kaun The ? About Mahatma Gandhi in Hindi ? Gandhi ji Ki Mrityu Kab Hui Thi ? Gandhi ji Sketch or Gandhiji Drawing, Mahatma Gandhi Date of Birth, Mahatma Gandhi Ka Janm Kab Hua Tha ।

Gandhi ji Ka Janm Kab Hua Tha ? Mahatma Gandhi Ka Janm Kab Hua Tha ।

महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869, पोरबंदर, काठियावाड़ एजेंसी जो की अब गुजरात में हुआ था । उम्मीद है आपका Gandhi ji Ka Janm Kab Hua Tha ? का जवाब मिल गया होगा ।

गांधी जी को पहली कारावास कब हुआ था?

दक्षिण अफ्रीका में जोहानिसबर्ग में 1908

किस रेलवे स्टेशन में गांधी अपमानित किया और अपदस्थ किया गया था ?

दक्षिण अफ्रीका में पीटरमैरिट्सबर्ग रेलवे स्टेशन पर

भारत में गांधी जी का प्रथम सत्याग्रह कहाँ हुआ था?

यह 1917 में चंपारण में इंडिगो श्रमिकों के अधिकार के लिए किया गया था ।

गाँधी का अध्यात्मिक गुरु कौन है ?

लियो टॉल्स्टॉय

गाँधी जी की हत्या कब हुई ? Gandhi ji Ki Mrityu Kab Hui Thi ?

30 जनवरी 1948 को नाधुरम विनायक गोडसे

Gandhi ji Sketch or Gandhiji Drawing

Gandhi ji Ka Janm Kab Hua Tha

दोस्तों कैसा लगा हमारा ये पोस्ट । Gandhi ji Ka Janm Kab Hua Tha ? आप हमें कॉमेंट में बताए।

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.