Google Adsense Optimization : Google Adsense Earning कैसे बढायें ? – Friends बहुत से लोग मुझसे पूछते है की मैंने मेरे Blog पर Adsense Ads क्यों नही लगाएं और कई लोग तो ये भी सोचतें है की मेरा Google Adsense Account Approved ही नही हुआ है |
So Friends आज मैं आपको यह बताने जा रहा हूँ की मेरे Blog परGoogle Adsense Ads क्यों नही है…So Friends Let’s Read About Google Adsense Earning ko Kaise badhaye. Adsense Optimization Kya hai.
Friends इसका कारण है की मैंने अभी तक Google Adsense के लिए Apply ही नही किया है. दरअसल इसके बहुत से कारण है लेकिन इसका मुख्य कारण है मेरे Blog पर Visitors की संख्या को बढ़ाना.
Friends मैंने बहुत से ऐसे Bloggers देखें है जो बस 300-400 Visit/Per Day पर अपनी वेबसाइट पर Google Adsense Ads लगा लेतें है. Anyway ये सहीं भी है. लेकिन अगर मैं अपनी बात करूँ तो मेरे लिए यह बिलकुल भी सही नही है |
क्योंकि किसी भी Blogger को अपने Blog पर तब ही Ads लगाना चाहिए जब उसका Traffic High हो जाएँ. और इसलिए ही मैंने अभी तक Google Adsense के लिए Apply नही किया है. इसका मुख्य कारण अभी मेरे Blog का Traffic अभी सिर्फ 1000+ Visits/Perday होना है और जब यह 2000-3000Visits/Permonth हो जाएगा तब ही में Adsense के लिए Apply करूंगा |
Friends बैसे तो Internet में बहुत से ऐसे तरीके है जिनके द्वारा Google Adsense Earning Increase की जा सकती है. लेकिन वे ज्यादा प्रभावी नही होती, इसलिए आज हम Anytechinfo में आपको एक अन्य तरीका बता रहे है जिसके द्वारा आप अपने Google Adsense Earning Increase कर सकतें है.
- Blogger से WordPress Best/बढ़िया क्यू है, 8 कारण
- Blogging Mistake in Hindi,Must Read New Bloggers
- Top 5 Blogger Platform Myths in Hindi
Google Adsense Earning Increase कैसे करें In Hindi
Friends कम CTR (Click Through Rate) और Poor CPC (Click Per Cost) ये दो चीजें हमारे सिरदर्द का कारण बनती है | So Friends क्या आप जानते है?
- हमें इनके साथ कैसे समझौता करना चाहिए ?
- और कैसे आप अपनी CTR और CPC Increase कर सकतें है ताकि हमारा Adsense Revenue Increase हो सके?
यह एक ऐसा Question है जो की हमारे द्वारा किये गए Blogging प्रयासों को गहरा दर्द देता है. Friends आज मैं एक Doctor की तरह महसूस कर रहा हूँ जो की एक Tasty Capsule ले रहा है इस गहरे दर्द से आराम पाने के लिए | तो क्या आप जानते है की मैं आपको क्या बताने जा रहा हूँ? यदि हाँ, तो आगे पढ़ें.
How To Increase Google Adsense Earning In Hindi – Killer Tips
so friends क्या आप तैयार है तो आइये जानते है कुछ Fool Strategies के बारें में जिसके द्वारा आप Google Adsense Ads से ज्यादा Earning कर सकतें है.
Capsule ###1 . Guest Blogging – क्या आप जानते है की Guest Blogging आपकी Google Adsense Earning को Increase करने में किस तरह से मदद कर सकती है? नही……….. तब Seriously आपको इन तरीकों को एक बार जरूर Try करना चाहिए. बैसे मैं जानता हूँ की यह आप सभी को जरूर पसंद आयेंगे |
How Guest Blogging is Effective For More Adsense Earning? In Hindi
Guest Blogging ज्यादा Earning मैं कैसे प्रभावी होती है? I know आप इस बारे में सोच रहे है. Right? Really आपके पास हमेशा कुछ नए Questions तैयार होतें है. लेकिन मेरे पास भी आपके Questions के Answer देने के लिए कुछ Cool Answer है |
Friends जब हम किसी High Traffic Blog के लिए guest post करते है, तब हमारी post उस blog में publish होती है और इस तरीके से हम हमारी post को एक प्रकार से promote कर सकतें है ताकि हमारे blog पर ज्यादा से ज्यादा Audience (Visitors) आ सकें.
Friends इस तरह से आपके blog को traffic के साथ साथ नए visitors or readers भी मिलतें है साथ ही साथ इस तरह से उनके द्वारा हमारे advertisements (Ads) पर click करने की संभावना भी बढ़ जाती है |
साथ ही अगर आप किसी English Blog के लिए guest post लिख रहें है तब आपके लिए यह और भी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इस तरह से आपके blog पर UK, और US के ढेर सारे visitors भी आयेंगे So इस तरह से इनमे से कई visitors हमारे ads पर click करेंगे जिससे उनके द्वारा हमारे Ads पर Click करने पर हमें High CPC प्राप्त होगी |
Adsense Earning Increase Kaise Kare 7 Killer Tips Hindi Me – Top Excellent Tips Adsense Earning Increase करने के लिए In Hindi
I think अब आप यह समझ गए होंगे की Guest Blogging कैसे एक Super Capsule है जो की हमें Low Adsense Earnings से आराम दिला सकती है |
Capsule ###2 . Keywords Selection with A Little Trick – जैसा की हम सब जानते है की High Paying Keywords का चुनाव हमें success दिला सकती है. लेकिन Friends इन्तेजार करें. रुकें 3 minute सोचें………..No ( actually में मजाक कर रहा था दरअसल आपको एक दिन तक सोचना चाहिए) यह इसलिए क्योंकि तब आप यह जान पायेंगे की आपके Competitors भी High Paying Keywords Target कर रहें है |
So Friends
- सोचें की आप अपने प्रतिस्पर्धियों को कैसे हरा सकतें है?·
- और कैसे आप उन Keywords पर High Ranking प्राप्त कर सकतें है ताकि आपके ads पर ज्यादा से ज्यादा clicks हो सके?
मैं जानता हूँ की आपके पास कोई answer नही है. but यदि आपके पास answer है. तब मैं आपका अभिवादन करता हूँ. लेकिन यदि आप सच में इस question का answer पाना चाहतें है तब में आपको यहाँ एक छोटी सी trick बता रहा हूँ.
यदि आपको High Ranking प्राप्त नही हो रही है तब आपको Low Competitive Keywords का चुनाव करना चाहिए ताकि आपके high ranking पर आने की संभावना बढ़ सके. इन keywords को target करें और कुछ quality backlinks का निर्माण करें. तब आप low competitive keywords के द्वारा search results में आसानी से high rank प्राप्त कर पायेंगे |
अब, हम कुछ Tricks को Action में लातें है. Friends कुछ ऐसे High Paying Keywords का चुनाव करें जो की आपके Content से मिलते हो, और उन Keywords को अपने Article के किसी भी Paragraph में Put करें, या जोड़ें. और Google Ads को Directly इस Paragraph के पास लगायें |
इस तरह से आप अपने Keywords से Match करता हुआ High Paying Adsense Advertisement पा सकेंगे, मैंने इसे Check करके देखा की यह सच में कार्य करता है या नही, और मैं इसके परिणाम को देखकर Shocked रह गया. सच मैं यह आपके लिए भी बहुत ही helpful साबित हो सकता है |
- Adsense Account Kaise Banaye ?Complete Guide In Hindi
- Google Adsense Approval लेने के 12 Killer Tips & Tricks
- मैं Google Adsense से क्यों नफरत करता हूँ, 7 कारण
Google Adsense Earning ko Kaise badhaye ? Adsense Optimization Kya hai ?
Anyway हम Article पर आतें हैं. Friends Google Adsense सच मायने में एक बेहतरीन Publisher Network है. जिसके द्वारा ढेर सारा पैसा कमाया जा सकता है. और कुछ समय बाद मैं भी इससे ढेर सारी Income Generate करूंगा. Friends हम सब जानते है की Google Adsense Ads Responsive होतें है |
Google Adsense Ads की सबसे बड़ी खासियत है की यह बहुत सारे Features के साथ आता है जो की ज्यादातर Technology के Trends पर आधारित होतें है और जैसा की आप जानते है की Technology पिछले दो सालो से बहुत तेजी से आगें बढ़ रही है. ऐसे मैं आप देख सकतें है की हम Desktop से सीधे Mobiles पर आ गएँ है और अब यह समय है Moblie Generation का |
Friends Google Adsense Responsive Ads, Page Level Ads, और Matched Content Ads के साथ आता है. जिसमे पिछले कुछ महीनों में बहुत से नए Features भी जुड़ गएँ है. इसके साथ ही एक Blogger के लिए Google Adsense पैसा कमाने का सबसे अच्छा साधन बन गया है |
मैं ऐसी बहुत सी छोटी कंपनियों को जानता हूँ. जो अपने Business को चलाने के लिए पूरी तरह से Adsense पर निर्भर है. बैसे Google Adsense Income विभिन्न Factors पर निर्भर होती है. जैसे की CPC, CTR, Advertiser Demands इत्यादि. हमने बहुत से CTR Display Ads देखें है. जो की Desktop से Mobile Technology पर आ गए है |
Anyway इस Post मैं में आपसे Google Adsense से लिया हुआ कुछ अनुभव Share करने जा रहा हूँ. जिन्हें आने वाले समय मैं में अपनी GoogleAdsense Earning को (Google Adsense की किसी Policy को तोड़े बिना) Increase करने में लगाऊँगा. और जिनसे आप भी अपनी Adsense Earning को Increase कर सकतें हैं. Adsense Earning Ko Badha Sakte hai |
What is Adsense Optimization ? Adsense Optimization क्या है ? Adsense Optimization Kya Hai ?
Optimization का मतलब अपने Business या Product या Service में उसमे उपलब्ध स्त्रोत के द्वारा सुधार करना होता है. लेकिन जब हम Adsense Optimization की बात करतें है, तब इसका मतलब अपने वर्तमान Traffic को Adsense Revenue को Increase करने के लिए Optimize करने से होता है |
याद रखें की Adsense कभी ना ख़त्म होने वाली प्रक्रिया है. जिसमे आपको हमेशा नए नए तरीको को Try करना होता है और ऐसे Point को ढूंढना होता है जो आपके लिए सच मैं बेहतरीन कार्य करें |
पहले Mobile तक पहुँच बनाये : Friends Optimization के बारे में और गहराई से जानने के पहले, मैं यह Clear कर दूं की किसी भी वेबसाइट में आने वाले Visitors में सबसे ज्यादा Visitors Mobile Visitor ही होतें है. इसलिए सबसे पहले हम Mobile उपयोगकर्ताओं की बात करतें है |
इसलिए सबसे पहले आपको यह जानने की आवश्यकता है की आपका Blog / Website Mobile Users उपयोगकर्ताओं के लिए Optimized है या नही. क्योंकि इस Case में Responsive Design बहुत ही ज्यादा जरूरी है |
- New Blogger Ke Liye 7 Blogging Tips
- How To Check Blogger Earning & Trafic In Hindi
- How To Permanently Delete Blogspot Blogger Blog In Hindi
Adsense Revenue को बढाने के कुछ Key Factors. Adsense Revenue Ko badhane ke liye Kuch Key Factors.
- Ads Placement – Ad को लगाने की जगह
- Using Right Ad Formats. – सहीं Ad Format का उपयोग
- Displaying a Maximum number of Ad Units. – ज्यादा से ज्यादा Adsene Unit दिखाना.
कुछ और महत्वपूर्ण चीजें जिसके बारें में हम इस Article में चर्चा करेंगे.
1. सहीं Ad Format का उपयोग करें – जब मैं Right Ad Fomat की बात करता हूँ तब हम जानते है की हर Google Adsense Ad Unit अच्छा नही होता, आइये जानते है कैसे सामान्यत: Article के आखिर में Text Links का Performance Banner Ads के Performance से अच्छा होता है और यह Banner Ads की अपेक्षा अच्छा कार्य करता है, तो इसलिए आपको अपने Visitors और Blog / Website के Template के आधार पर सही Ad Format का चुनाव करना चाहिए.
2. बड़ा Ad बेहतर होता है – बड़े Ad Units जैसे की 300*600, 728*90, 160*600, 336*280 और 970*250 आदि Size के Ads बहुत अच्छा कार्य करतें है. और इन बड़े Ads की CPC भी High होती है. आपकी Website के Desktop Version में, आपको बड़े Ad Formats का उपयोग करना चाहिए. Offcourse, आप इन Ad Formats का उपयोग Mobile / Tablet Version में नही कर सकतें हैं.
3. 300*250 का उपयोग करें – यदि आप नहीं जानते की आपको किस Ad Unit का चुनाव करना चाहिए तब आपको 300*250 Ad Unit का आँख मूंदकर चुनाव कर लेना चाहिए. क्योंकि यह Mobile और Desktop दोनों में अधिकतम Fill Rate देता है.
4. सही जगह पर Ad लगाएं – यह बहुत ही Crucial Area है जो की कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है. इसलिए आपको हमेशा ही नए नए Ads को अलग अलग जगह पर लगाकर देखना चाहिए की कौनसा Ad सबसे अच्छे तरीके से कार्य करता है.
5. अपने Post Title के ऊपर और नीचे Ads लगाएं – सामान्यत: वेबसाइट के Post Title के ऊपर या नीचे Ad लगाना सबसे अच्छा होता है. क्योंकि यही एक ऐसी जगह है जहाँ पर आपके Visitor की सबसे पहले नजर पड़ती है. और इसी जगह पर बहुत सारे लोग जातें है. इसलिए अपने Website के Post Title के हिस्से पर अधिक Ads लगायें.
- अपने Header में सही Ad का चुनाव करके Ad लगाएं.
- इसे अपने Menu Bar को ना ढकने दें.
- ऊपर लगाएं जाने के लिए सबसे अच्छे Recommanded Ads 300*250 या 300*200 है.
Content के साथ Ads लगाएं. – कुछ लोग Right Sidebar और Footer में ज्यादा Ads लगातें हैं जो की बिलकुल भी Recommanded नही है. Visitors आपके ब्लॉग पर आपका Content पढने आतें है. और यही वह जगह है जहाँ आपको High CTR के लिए ज्यादा से ज्यादा Ads लगाने चाहिए.
- Top 5 तरीके जिनसे आप Without Adsense के ढेर सारा पैसा कमा सकतें है.
- एक Ad Post Title के नीचे, एक Random Ad Post के साथ या बीच में और एक Ad Unit Article के आखिर में लगाना एक Ideal Approach है. लेकिन याद रखें की आपका Content ज्यादा Ads लगाने के लिए ज्यादा लम्बा होना चाहिए.
- यदि आपका Content छोटा है. और कम शब्दों का हैं, तब यह बहुत ही खराब दिखेगा. जो की बिलकुल भी अच्छा नही है.
- अपने Article में अधिक से अधिक 5 Ads जरूर दिखाएँ.
Ezoic : यह एक बहुत ही बेहतरीन Platform है. जो की बहुत से नए Features को लिए हुए है. यह ना सिर्फ आपके Google Adsense Revenue को बढाता है. बल्कि यह Directly आपके Blog पर सबसे अच्छे Ads दिखाता है.
हम इसके बारें मैं आपको अगले लेख में बताएँगे. सच मायने में Ezoic आपके ब्लॉग के Revenue को बढाने के लिए सबसे अच्छा Platform है |
- Blogger Blog में SubDomain को कैसे Add करे ?
- importance Of Seo in Blog – SEO क्यू ज़रूरी है ब्लॉग में जाने हिंदी में
- Blog Sitemap को Google Search Console Tool में कैसे Submit करें ?
Adsense Earning ko Kaise badhaye. Adsense Optimization Kya hai ?
- आप Ezoic में 5 Ads प्रति दिन से शुरुआत कर सकतें है.
- इसके साथ आप अलग अलग Features को Try कर सकतें है. Really इसके द्वारा आप अपनी Adsense Earning को 200% तक बढ़ा सकतें है |
Thanks for sharing informative blog on AdSense optimization..! 🙂
Thanks #Shakshi आपका बहुत बहुत धन्यवाद Keep Visiting anytechinfo
Thanks @Surendra Sing JI
Very nice information you have been shared in this post, I’ll take advantage of your opinion regarding to adsense ads placement to increase cpc.
Thanks admin.