हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे pubg walo ko kaise kabu kare ? जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना पब्जी वालों को काबू में कैसे करें ? Pubg Walo Ko Kabu Karne ka tarika । दोस्तों आज pubg के इतने दीवाने हो गए भारत में की इस गेम के चाकर में काफ़ी समय लोग बर्बाद कर देते है । आपने कई website पर पढ़ा होगा की pubg walo ko kabu kaise kare ? आपने ध्यान दिया होगा Title कुछ और होता है लेकिन वो बताते कुछ और है ।
मेरा कहने का मतलब ये है की लोग पोस्ट तो लिखते है Pubg Ko Kabu Karne Ka । लेकिन वो क़ाबू करना नहीं बताते उल्टा Pubg Lover के साइड लेकर बोलते है । लेकिन मै ऐसा कुछ नहीं बताऊँगा मै जो बताऊँगा वो काफ़ी सही तरीक़े बताऊँगा । अगर आपको pubg के इस बुरी लत को छोड़ना है या किसी की छोड़वाना है तो आप ये article ध्यान से पढ़े ।
Pubg Walo Ko Kaise Kabu Kare ? Pubg Walo Ko Kabu Kaise Kare ? पब्जी वालों को काबू में कैसे करें ?
1 . आपका मन जब भी पब्जी खेलने का करें। आप पब्जी की जगह कोई यूट्यूब वीडियो देख लीजिए जो आपको पसंद हो या फिर आप अपने पसंद का कोई मूवी देख लीजिए।
2 . अक्सर लोग पब्जी इसलिए खेलते हैं कि हमारा समय पास हो जाए। चलिए यह सही है कि समय पास करने के लिए पब्जी खेलते हैं । लेकिन एक ऐसा दौर आता है जब आपका सारा समय पब्जी खेलने में चला जाता है उस टाइम आप अपने आप को कहीं ना कहीं बिजी रखें ताकि पब्जी पर से ध्यान हटा रहे ।
3 . अगर आपको इसका लत लग चुका है तो आप कोशिश करें अधिक से अधिक दोस्त बनाए ताकि आपका समय दोस्ती में गुजर जाए ।
4 . अपने आप को कभी भी अकेला नहीं रखें । हमेशा कुछ ना कुछ करते रहें क्योंकि अक्सर हम देखते हैं जब इंसान अकेला होता है तो उसका ऑटोमेटिक मोबाइल पर चला जाता है ।