Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? दोस्तों आज पासवर्ड की क्या अहमियत है और पासवर्ड किसे कहते हैं ? हमें नहीं लगता है इस सवाल के जवाब से कोई अछूता रहा होगा । आज ऑनलाइन के इस जमाने में जिसके पास भी एक स्मार्टफोन होगा उसने कभी ना कभी पासवर्ड का इस्तेमाल किया जरूर होगा । क्योंकि आपके पास बड़ा फोन है इसका मतलब है कम से कम फोन में जीमेल आइडि लॉगिन जरूर किए होंगे । तो बात स्वाभाविक है पासवर्ड के बारे में आपको पता ही होगा ।
लेकिन यहां सवाल यह आती है आज तक हम हिंदी में भी पासवर्ड बोलते हैं और इंग्लिश में भी पासवर्ड बोलते हैं । तो किसी के मन में सवाल होना स्वाभाविक बात है कि लोग जानना चाहेंगे । पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं दोस्तों घबराने की कोई बात नहीं है आज हम इसी टॉपिक पर आपको डिटेल में बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं ।
- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ?
- Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?
- Password को हिंदी में क्या कहते हैं ?
- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं बताओ ?
- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं बोलकर बताइए ?
- पासवर्ड की परिभाषा ?
- Password का हिंदी नाम क्या है ?
- पासवर्ड क्या है ?
- पासवर्ड मीनिंग इन हिंदी ?
- Password Meaning In Hindi ?
- Password Hindi Meaning ?
- Google Translate के अनुसार Password Meaning In Hindi
- Hindi2Dictionary के अनुसार Password Hindi Meaning
- ShabdKosh की आधार पर पासवर्ड क्या है ?
- Vokal के नज़र में Password का हिंदी नाम क्या है ?
- Shabdkosh Raftaar के अनुसार पासवर्ड की परिभाषा
- YouTube पर बताये विडियो में Password ko Hindi Me Kya Kahte Hain?
- Q&A Forums में लोग Password को Hindi में क्या कहते हैं
- Quora Answer के अनुसार पासवर्ड को हिंदी में क्या बोलेंगे
- AnyTechinfo अनुसार Password को Hindi में क्या बोलते हैं
Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं (Password in Hindi or Password Meaning in Hindi)
हमारे दैनिक जीवन में कई ऐसे शव्द है जो हमेशा अंग्रेज़ी में इस्तेमाल करते है लेकिन उसका हिंदी नहीं जानते है, इसी सब word में से एक बहुत ही famous word है password जिसके बारे में हम आज जानेंगे। सबसे पहले मैं आपको यही बता दूं पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं । पासवर्ड को हिंदी में “कूट शब्द” कहते हैं । या पासवर्ड को हिंदी में गुप्त शब्द या सांकेतिक शब्द कहते हैं । अगर password को हम आसान भाषा में कहे तो इसे secret कहा जाता है जो किसी को बताया नहि जाता है ।
पासवर्ड दो शब्दों में मिलकर बना है, जिसमे “पास” का हिंदी में मतलब है “आगे बढ़ना” या “प्रवेश करना” और “वर्ड” का मतलब है “शब्द”; अर्थात “प्रवेश करने वाला शब्द” या “आगे के मार्ग का शब्द”।
- Encrypt Device और Encrypt SD Card क्या है ? पूरी जानकारी
- internet Speed कैसे बढ़ाए ? Jio,Airtel,Vi 12+ Working Tricks
- OkCredit App और Khata Book App में कौन हैं Best?
पासवर्ड दिवस (Password Day) कब मनाया जाता है ?
आप ये जानकर चकित हो जाएँगे की भला पासवर्ड दिवस भी मनाया जाता होगा । जी हाँ 7 may को पासवर्ड दिवस मनाया जाता है और आपको बता दे यह साल 2013 में घोसित क्या गया की मई के पहले सप्ताह के गुरुवार को ‘वर्ल्ड पासवर्ड डे’ मनाया जाय ।
रीटाइप पासवर्ड का मतलब क्या होता है ? | Retype Password Meaning in Hindi
Retype password का मतलब होता है, जो पासवर्ड आपने इससे पहले डाला है उससे आप फिर से डालिए । यानी पासवर्ड को दोबारा डालिए ।
पासवर्ड हिंट का मतलब | Password Hint Meaning in Hindi
जब कोई user online account बनाते है, उस समय भविष्य में password को recover करने के लिए एक password देता है जो हिंट के रूप में होता है जिसका कोई उपयोग नहीं होता है उसका उपयोग सिर्फ password को recover करने में क्या जाता है ।
टेम्पररी पासवर्ड क्या है ? | Temporary Password Meaning in Hindi
इस पासवर्ड का मतलब होता है अस्थाई यानी कुछ समय के लिए रखा गया पासवर्ड यानी इस पासवर्ड की validity कुछ समय के लिए है यह कुछ समय बाद expire हो जाएगा। आपने देखा होगा बैंक का कोई काम या फिर कोई ऑनलाइन काम करते है तो आपके mobile पर OTP के रूप में एक password आता है उसे ही हम Temporary Password कहते है । OTP ला नाम सुनते ही आपके दिमाग़ में एक बात आया होगा यह क्या है तो मै आपको बता दु OTP का full form होता है- One Time Password जिसका hindi meaning है 1 बार इस्तेमाल होने वाला password ।
Password Meaning in Hindi: गुप्त शब्द, सांकेतिक शब्द
Pass = अनुमति पत्र या स्वीकृति पत्र
Word = शब्द
Password = अनुमति शब्द या स्वीकृति शब्द
English | Hindi | English Pronunciation |
Password | कूट शब्द | Koot Shabad |
गूगल अकाउंट का पासवर्ड कैसे रिसेट करें ?
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर,
सेटिंग ऐप्लिकेशन Google.
अपना Google खाता मैनेजकरें खोलें.
सबसे ऊपर, सुरक्षा पर टैप करें.
“Google में साइन इन करना” में,
पासवर्ड पर टैप करें. आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
अपना नया पासवर्ड डालें,
फिर पासवर्ड बदलें पर टैप करें.
किसी भी मोबाइल का पासवर्ड कैसे खोलें ?
किसी भी Mobile का लॉक तोड़ने का सबसे आसान तरीका होता है उसे Factory Reset करना ।
विश्व पासवर्ड दिवस कब मनाया जाता है?
विश्व पासवर्ड दिवस 7 मई को मनाया जाता है।
क्या पासवर्ड मैनेजर सुरक्षित है ?
हाँ, पासवर्ड मैनेजर बिलकुल सुरक्षित है।